वतन याद है तुझे वो 14 अगस्त वाली शब्, जब तेरा तिफ्ल "नेहरू" तेरी बाग़-डोर सँभालने के लिए बेकरार थे, सच मानो वतन उस रोज भगत, राज गुरु, सुख देव, लाला लाजपत, चन्द्र शेखर, भाभी दुर्गा, रानी लक्ष्मी बाई, मंगल, सुभास चन्द्र बोस, और तमाम वतन परस्तो की आत्माओं ने फूलो की बरसात की थी, सहर की पहली किरण के साथ ही जब ऐलान हुआ कि तू आजाद हो गया है, तब करमचंद गांधी, वलभ भाई पटेल, साथ में नहरू, जाकीर हुसेन, और हां जिन्ना ने तमाम वतन को मानो घर जा जा कर ये खुशखबरी दी थी, देख वो कितना हसीन दिन था, हां पर 14 अगस्त की सहर की दास्ताँ हमें भुलाए नहीं भूलती जब चंद हुकाम्मारानो ने तेरे दो हिस्से कर दिए थे, वो भी तेरे ही अत्फाल थे जो तुझसे दूर हो गए.
आज भी वही शब् है वही सहर है और साथ में एक लम्बा दौर, एक लम्बा अरसा जिसको बीते हुए आज कु-बा-कु 62 साल का एक लम्बा वक़्त जाते जाते चला गया है, तुझे दिल का हाल बताऊ तो जो दिक्कते तब पेश-ए-खिदमत थी आज वो दिक्कते तो नहीं है मगर और भी बहुत सी मुश्किलें हमारे दरमियाँ आगई है, हां ये भी पुराने वाली दिक्कते अभी यु की यु बरकरार है मगर कुछ जरा सी रियायत भी मिली है इस में कोई दो राय नहीं, और तुझे बताऊ हम भी अब तरक्की की ओर निकल लिए है राह को पकडे पकडे.
बीते 62 सालो में जहाँ हमने बहुत सी कामयाबियाँ पाई, वही हम अपनी अज़ीज़ दिलकशी मान मर्यादा भूल गए है, तुझे बताते हुए तो शर्म के मारे गर्दन जमीं में धसी जाती है कि फिलहाल के ज़माने में इंसानों को valentine Day तो याद रहता है मगर तेरे अलामत तिरंगे में कितने रंग कौन सा कहाँ कहाँ है तक याद नहीं रहता है, कहते हुए एतराज तो है मगर कहना लाजमी है जहाँ आज के बशर पहली जनवरी को त्यौहार सा मानते है वहां तेरी सालगिरा किसी किसी को याद रहती है, सुना है आज कल इंसान ज्यादा मसरूफ रहने लगे है सो तेरे लिए मेरे लिए अब इन के पास वक़्त नहीं ना बचा है. इस गम जदा बात पर ख़याल यूं जोर मारते है और कहते है :-
हां हमने माना हुजुर वो हेवानियत का दौर था
हां हमें ये बताते हुए भी कोई हर्ज नहीं कि नए ज़माने में जहाँ हम नए नए मुद्दे उठा रहे है, वहां हमारे पास वलीद और अम्मा को देने के लिए चंद पल फुर्सत के निकाले नहीं निकलते. इस ही लिहाज से ख़याल किया जा सकता है कि फिर हम कहाँ तेरे लिए सोचने की भी जहमत उठाते होंगे, कहते हुए शर्म आती है मगर ये सवाल चीख चीख कर कह रहा है कि ये कैसी मसरूफियत है जो हमें सब से दूर किये जा रही है और हमारे पास कोई जादू की कलम नहीं जो हम लिखे और वो हो जाए, हमारे पास है तो बस एक इन्तजार जिसको करो और बस करते जाओ की कभी तो हर बशर को अपना राहबर मिलेगा और उन्हें अपना अहम् मकसद तलाश करने में मदद करेगा :-
उन शहीदों सी आग सीने में लगा ले अब कोई
वतन, अब और तब में शब् और सहर सा अंतर आगया है, जहाँ इंसान आज़ादी का दिन बड़े धूम धाम से मनाया करते थे आज वही नए ज़माने के इन्सान इस रोज आराम करने और छूटी का मजा उठाने की सोचते है, तब जहाँ हर घर से एक देश भक्त, एक भगत, एक अशफुल्ला, निकला करता था मौत को गले लगाने हस्ते हस्ते, आज उन्ही घरो के दर-ओ-दरवाजे 14 अगस्त की सहर ढलते ही बंद हो जाया करते है, जो खुलते है तो बस बाजार से कुछ साज-ओ-सामान लाने के लिए, अब मरने मिटने की बात पर लोग हँसी उडाया करते है, साथ ही साथ पागल दीवाना होने का तमगा भी माथे पर लगा दिया करते है.
मेरे अहबाब, मेरे अज़ीज़, मेरे वतन ये सब बताने की हिम्मत तो में जुटा ना पता गर् तेरी माटी में पैदा ना हुआ होता तो, मेरे दोस्त, मेरे हमदम, मुझे इतना मान, इतना इश्क, इतना प्यार देने के लिए हम बड़े शुकरगुजार है तेरे, मेरे दिलबर, मेरे प्यारे वतन देख हम मानते है सच कड़वा होता है मगर होता सच ही है, देख मेरी इस नादानी से नाराज ना हो जाना कही, बस हमने जरा सा पर्दा खोला है उस रोज की आज़ादी का और इस रोज की आज़ादी का और इस में उस में क्या क्या अंतर आये है, ये माना अच्छे से ज्यादा कुछ बुरा सा ही हुआ है मगर हमने आजाद होकर बहुत सी तरक्किया पाई है उन सब का तुझे बखूबी इल्म है कि हम किन दस्तावेजो से तुझे मुखातिब करा रहे है.
यूं तो शब् का पिछला पहर चल रहा है मगर तेरे इस ख़त को मुक्कम्मल करने के लिए हमने भी जिगर में लो सी बाली हुई है जो इस सर्द रात में भी हमें इस ख़त को मुक्कम्मल करने की हिम्मत दे रही है. फिर से तुझे याद दिलाना चाहता हूँ कि हम तेरे बहुत शुक्रगुजार है कि तूने हमें अपनी माटी नसीब होने दी वरना हम तो इंसान होने के भी लायक नहीं थे, बस खुदा-ए-परवर, भगवान्, वाहे गुरु, से ये ही दुआ है की तू " हिन्दुतान" मेरे प्यारे, अज़ीज़, दिलबर, जान-ए-जानां वतन हमेशा खुशियों से लाबा लब रहे, तेरे दरख्तों पर शब्-ओ-सहर नए बर्ग-ओ-बार आये, तू गुलाब की तरह महकता रहे, तेरा नाम तमाम जहान में बड़े ही अदब से हमेशा लिया जाए, तू हम सब के दिलो पर रहता है, रहता था, और रहमत-ए-खुदा हमेशा रहेगा भी, ए वतन तेरे जवाब का इन्तजार बड़ी बेसब्री से रहेगा...
जियें या मर जाए फिर भी तुझसे प्यार रहेगा
मेरे अज़ीज़ हिंदोस्ता को बचा ले अब कोई
जवाब देंहटाएंउन शहीदों सी आग सीने में लगा ले अब कोई
यूं तो शब् का पिछला पहर चल रहा है मगर तेरे इस ख़त को मुक्कम्मल करने के लिए हमने भी जिगर में लो सी बाली हुई है जो इस सर्द रात में भी हमें इस ख़त को मुक्कम्मल करने की हिम्मत दे रही है
बहुत बढ़िया चिट्ठी है,
आज तो यह दर्द lagbhag हर bharatvasee के दिल का दर्द है....पर इसका जवाब koun dega???
जवाब देंहटाएंजैसे अपने घरकी सफाई के लिए हम खुद ज़िम्मेदार होते हैं ..उसी तरह वतन के हालात के लिए लोक तंत्र में हम खुद ज़िम्मेदार होते हैं ..."आईये हाथ उठायें हम भी , हम , जिन्हें रस्मो दुआ याद नहीं , रस्मे मुहोब्बत के सिवा कोई बुत कोई खुदा याद नहीं ..."
जवाब देंहटाएंhttp://shamasamnsmaran.blogspot.com
http://lalitlekh.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com
Haan, chitthee behtareen hai....bade manse, kasak liye likhee gayee hai..
पहले तो मैं आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहती हूँ कि आप मेरे ब्लॉग पर आए और टिपण्णी देने के लिए शुक्रिया! मेरे अन्य ब्लोगों पर भी आपका स्वागत है!
जवाब देंहटाएंमुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत बढ़िया लिखा है आपने! बिल्कुल सही मुद्दे को लेकर बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया है ! आपकी लेखनी को सलाम!
बेदिल जी का ख़त अभी तक आपके सभी लेखो मे बेहद प्रेरित ख़त लगा लेखक ने जो कुछ भी कहा बिलकुल दिल और दिमाग से लिखा जो उनकी मेहनत को दर्शाता है अमित जी आपको बहुत बधाई की अब ये कहतो का सिलसिला दोबारा उल्टा तीर के लिए जीवन दान लेकर आया और हम भी खुश नसीब है हमारा लिखा कोई तो पढ़ रहा है
जवाब देंहटाएं