जय हो।
भारत माता की नज़र में उस के सारे बच्चे एक सामान है. न कोई जात पात, न कोई भेद-भाव.तो आज हमारा आपस का प्यार कहा खो गया? एक वक़्त था जब भारत माता के आँचल के साए में, उसका सारा परिवार एक साथ प्यार से रहा करता था, मुसीबत के वक़्त कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ मुश्किलों का सामना करता था. पर आज यही परिवार जात-पात के नाम पर एक दूसरे से अलग हो गया और दिलों में प्यार की जगह नफरत बसने लगी.
पत्थर की ज़रुरत नहीं
अपनों की बेवफाई का
एक लफ्ज़ ही काफी है
हम इस बात को क्यों भूल जाते हैं कि अगर हमारी एकता टूट गई, हमारा यकीन एक दूसरे से डगमगा गया तो क्या हम खुश रह पाएंगे? हिंदुस्तान की एकता तो हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी ताकत है, जोकि अब टूट सी रही है. सरहद पर जो जाबांज सिपाही हमारी हिफाज़त के लिए दिन रात दुश्मनों का सामना करते रहते हैं, उस वक़्त वो सिर्फ हिन्दू या मुस्लिम नहीं लड़ते, वो अपने देश वासियो के लिए खुद को फना कर देते हैं और अपनों की खातिर शहीद हो जाते हैं. १५ अगस्त १९४७ को हमारा देश आजाद हुआ पर आपस के भेद भावः ने इसे फिर एक बार गुलाम बना दिया. हम अपनी इस चिट्ठी के जरिये अपने सभी देश वासियो को इक ही पैगाम देना चाहते हैं-
इस दुनिया में आये हो तो प्यार खरीदो
आज इंसान के दिलों में इतनी कड़वाहट भर गई है की उसे दूर करने के लिए हमें थोडा सा प्यार खरीदना पड़े तो यह घाटे का सौदा नहीं होगा. जय हो।
सबसे अच्छा देश हमारा
इस देश में रहते हिन्दू भाई
मुस्लिम, सिख, इसाई
राम यहाँ, रहीम यहाँ
सलाम यहाँ, नमन यहाँ
ईद यहाँ, दीप यहाँ
तो दिल क्यों है जुदा-जुदा
जब देश हो इतना प्यारा न्यारा
सबसे अच्छा देश हमारा
अल्लाह ने आदम जात बनाई
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
कहते थे सब भाई भाई
तो क्यों वो आपस में टकराए
खुशियों में रूठ क्यों जाए
भाई के हाथ ये शोला क्यों?
फरिका वरना फसाद क्यों?
जब देश हो इतना प्यारा न्यारा
सबसे अच्छा देश हमारा
इंसानियत की मांग है इतनी
अमन-ओ-अमन के साथ हो
मिलकर दुआएं मांगिये जब
सारे जहां का हाथ हो
खुदा यहाँ है, भगवान् यहाँ
तो दिल क्यों हो जुदा-जुदा
भारत देश है प्यारा नयारा
सबसे अच्चा देश हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा
*-*-*
अपनी राय जरूर लिखें!
रचना बेहतर है! आपकी बात कहने का तरीका पसंद आया
जवाब देंहटाएंलेखनी प्रभावित करती है.
जवाब देंहटाएंBohot khoob...Kaash sab iseetarah sonchen !
जवाब देंहटाएंवाह!!!नि;शब्द हो गई हुं !!बहेतरीन लाजवाब पोस्ट!!!
जवाब देंहटाएंprashanshniy rachna
जवाब देंहटाएं