१५ अगस्त १९४७ में हमारे देश को आजादी की सौगात मिली. जिसकी वर्ष्गांठ ६२ वर्षों से पूरे मनोयोग से मनाते आ रहे हैं.
मावस बीत गई है कब की, पूनम का विश्वाश नहीं है
अमिट छाप छोडी है हमने, युग-युग की प्रतिछाया में
राजनीति ने हमें घुसेड़ा, अजब-गजब इस माया में.
समय के खाइयों को पार करते हुए हम २१ वीं सदी के ९ वर्ष पार कर चुके हैं. स्वतन्त्रता दिवस का समारोह हममें देशप्रेम की भावना भरता है. शहीदों को याद करने का यह एक अविस्मरनीय दिवस है. देश के नागरिकों के साथ हम हपनी बात बाँट लेने में कोई हर्ज महसूस नहीं करते. जीवन के झंझावातों से उलझती हमारे देश की जनता दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. हम अपने मन की बात किससे कहें कोई सुनने को ही तैयार नहीं है. और हमारे देश की गुणवत्ता के चर्चे समाचार पत्रों एवं दूरदर्शन एवं निजी चैनलों पर बखूबी प्रस्तुत किए जाते हैं.
बुजुर्गों की स्तिथि- शरीर पर स्वच्छ कपडे तो अब सभी के शरीर पर दिखाई देते हैं पर मानसिक स्तर पर हमारी दशा, दिशा और सम्भावना सोचनीय है. अपने ही बच्चों द्वारा अपन्मानित होना, सभी के लिए सोचने का विषय है. वरिष्ठ नागरिकों के नाम भी अनेकों योजनायें bantee हैं परन्तु सभी का लाभ उन तक नहीं पहुँच पता. शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर बुजुर्ग होना मुश्किलों से दो-दो हाथ करने के लिए ही है.
बच्चों की दयनीयता- कल के देश के नागरिक ही आज के बच्चे हैं. इस देश में लाखो बचे तो पैदा होने से पूर्व ही गर्भ में ही गर्त में गिरा दिए जाते हैं. बच्चे ठीक से पैदा हो पाए इसके लिए आधी आबादी (महिलायें) का अधिकतम हिस्सा भूख से ही जूझता है और बच्चों को ठीक से जन्म लेने से पूर्व ही मौत के साये में चले जाते हैं. बचपन की गवाही महानगरों एवं बड़े शहरों में छोटे-छोटे बच्चे मांगकर, गाकर, करतब दिखाकर भीख मांग रहे हैं. लाखों बच्चे देश की आजादी के ६२ वर्ष बाद भी पढाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से परे रहते हैं.
पुण्यभूमि भारत देश आज अपने ही राजनेताओं, उद्ध्योपतियों एवं अपराधियों के चंगुल में फंस गया है. आमजन के जीवन से खुशियाँ आज भी हजारों कोस दूर खादी हैं. अपने से अपनी बात करना हमरा स्वाभाव है. मन की गुत्थियां खोलने पर हमें कोई समाधान मिल सकता है. "उल्टा तीर" के माध्यम से अपने मन के भावों को आप सबसे बांटकर हल्का महसूस कर रहा हूँ. आपके मन में भी हजारों भाव आते-जाते रहते होंगे, जहां समस्या है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि वहाँ समाधान भी होते ही हैं. समग्र चिंतन से ही युग सम्रद्धि अभियान को दशा, दिशा एवं सम्भावना प्रदान की जा सकती है.
प्रेम जी आपका ये प्रयास सराहणीय है हालात इतने खराब हो गयी हैं कि निकट भविष्य मे भी कोई समाधान दिखाई नहीं दे रहा। इसका सब से बडा कारण हमारी संवेदनायें मर रही हैं चरित्र गिरावट के अं तिम छोर तक पहुँच गये हैं भ्रषटाचा हमारी रग रग मे समा चुका है जब तक अपनी संस्कृति और अपने आचरण को हर आदमी सही नहीं कर लेता तब तक किसी बदलाव की आशा नेहीं की जा सकती और ये बदलाव जनता के बीच जा जा कर उनके हृ्द्यों को झकझोरे बिना नहीं हो सकता दूसरी सब से बडी समस्या है अनपढता। शिक्षा का गिरता स्तर और मंहगी शिक्षा जब देश के नेता ही इसके कारण हैं तो किस बदलाव की आशा करें । फिर भी आपका प्रयास बहुत बडिया है शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंसमग्र चिंतन से ही युग सम्रद्धि अभियान को दशा, दिशा एवं सम्भावना प्रदान की जा सकती है. ।
जवाब देंहटाएंआभार ।
अमित जी,
जवाब देंहटाएंसादर नमस्कार
आपके विचार बहुत ही अच्छे है आज सचमुच हमारे देश को सांस्कृतिक, आथिक ,सामाजिक व राजनैतिक बुराइयों से बचाने के लिए एक क्रान्ति की सही में आवशयकता है ।
कठिन है राह
पर मुझे तो चलना है
नही है डर कांटो का
वो तो मेरे साथी है।
आपने जो आगाज किया है उसमें बहुत लोग साथ है।
सादर नमस्कार सुनीता जी,
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद आपके इस साथ और हौसले के लिए.
-
कठिन है राह
पर मुझे तो चलना है
नही है डर कांटो का
वो तो मेरे साथी है।
-
इन लाइनों में बहुत शक्ति है, बस इस शक्ति और सकारात्मकता को ही बनाए रखकर हम सफल हो सकेंगे! ज़ज्बा कमजोर न होने पाए...बस बढ़ते ही जाना है. और यकीनन हम कर दिखाएँ!
आप सबका साथ, मजबूत इरादों वाला संगठन ही विजयी होने का विश्वास है.
-
सादर हेमंत जी, निर्मला जी बहुत-बहुत शुक्रिया.
बने रहिये हर कदम! मंजिल पाहि लेंगे कदम!
बहुत खुब, इस लाजवाब रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई। नवरात्र की हार्दिक शुभकामनायें.........
जवाब देंहटाएंBas ham kya kar sakte hain, yahee sochna hai..jo ho gaya wo itihaas hai..bhavishy hamare haathon me hai..pichhalee baten chhod aage badhna hai, tabhi astitv bana rakh payenge!
जवाब देंहटाएंप्रेम जी लेखनी गजब की है वो विषय की गहराई मे जाकर और मन से लिखते है उनका लिखना कितना सही और गलत इस पर ने जाकर मे उनके मनो भावः को समझने का प्रयाश किया उन्होंने लगभग सभी देश्वशियो की स्थिति का वर्णन किया और इसका कारन भी लिखा आपको हमारी तरफ से बधाई
जवाब देंहटाएंजय श्री राम