बहुत हद तक चीज़ें वैसी ही हैं जैसे कि पिछले काल में बिना कंप्यूटर के भी सभी काम होते थे, मगर आज नहीं होते! हम पहले भी जीते थे मगर आज हमारी जिंदगी में बहुत सी चीज़ें इस क़दर प्राथमिक हो चुकी हैं कि हम 'इनके बिना' जीने की कल्पना तक नहीं कर पाते! वैसे ही, जहां चाँद को हाथ से पकड़कर देख लेने जैसी उपलब्धियां हमने पा ली हैं वहीं जीवन के तमाम छोरों पर हमने नई जटिलताएं और चुनौतियां भी पाई हैं. मेरे ख्याल से इतने भर को भी मध्य-ए-नज़र रखा जाए तो हम इस विषय पर चर्चा करना लाज़मी पते हैं कि- शादी की सही प्रक्रिया और जीवन साथी का सही चुनाव कैसे हो? क्या शादी से पहले लड़के और लड़की के बीच बातचीत होनी चाहिए? जीवन के इतने बड़े फैसले (शादी करना) को अमली जामा किस तरह से पहनाया जाना चाहिए?
मैं आप लोगों को एक छोटी सी कहानी सी (मगर हकीकत) बताता हूँ, जिनके कहने और जिनकी शादी में हो रही समस्या ने ही इस विषय को उठाने की प्रेरणा दी है. असल में.
मेरे मित्र हैं डोंगरे. मूलतः मध्य प्रदेश के एक जिला से हैं. ३ वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं. एक राष्ट्रीय अखबार में काम कर रहे हैं. उम्र पूरी तरह से 'शादी' करने की हो गई है. अब समस्या यह है कि उन्हें अपने समुदाय में अपने राज्य के आस-पास के जिले में काफी मशक्कत के बाद भी अब तक प्रोफेसनल लडकी नहीं मिली, जिससे भावी जीवन की थोड़ी सी चर्चा करके वो यह ज्ञात कर सकें कि यह लड़की उनके अच्छी जीवन साथी बन सकती है और फिर वो शादी कर ही लें. यही प्रतिक्रिया वो लड़की की और से भी चाहते हैं कि उनसे शादी करने से पहले लड़की उनसे भावी जीवन के बारे में, उनके या उनके स्वभाव, इत्यादी के बारे में बात करे और उसके बाद फिर निर्णय करे कि क्या वो लड़का उसके लिए ठीक है...आदि...इत्यादी! अंग्रेज़ी भाषा में या पश्चिमी सहूलियत से इसे 'डेटिंग' कहिये! मगर यह स्वच्छंदा की हद कतई नहीं, कमसे कम इक बार की, घंटे भर तक की बातचीत तक तो होनी ही चाहिए! मगर तमाम रिश्तों की पड़ताल के बाद यही पाया- लड़की के माँ-बाप इसके लिए तैयार नहीं! वहीं इक दिलचस्प बात यह है कि जो लडकियां ठीक-ठाक पढ़-लिखकर नौकरी पेशा हैं, और जो अब तक अविवाहित हैं- दबी जुबान में उनका मानना है कि शादी करने से पहले उनका भावी पति शादी की प्रक्रिया में अगर उनसे खुलकर बात करे तो उन्हें बेहद खुशी होगी, और वो काफी सहज महसूस करेंगीं- मगर ऐसा नहीं होता!
अमित के सागर
ये मुद्दा सही उठाया गया है. आजकल बहुत जरूरी है ये कि शादी से पहले क्या हो? इसके अलावा ये भी विषय होना चाहिए शादी से सम्बंधित कि क्या-क्या जरूरी हो शादी के लिए?
जवाब देंहटाएंआजकल बहुत से अच्छे रिश्ते कुंडली, जाति, धर्म के चक्कर में बनने के पहले ही मर जाते हैं.
अच्छा विषय उठाने के लिए बधाई.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
यह बेहतर है कि शादी करने वाले युवक-युवती आपस में बातचीत कर एक दूसरे के बारे में जान लें. आखिर पूरी जिन्दगी उन्हें साथ रहना है. अभिभावकों को इस तरफ ध्यान देना चाहिये.
जवाब देंहटाएंशादी एक ऎसी समझ है जो साथ रहते ही पैदा होती है एक दो घन्टे की बातचीत में आप क्या समझ लेगे व क्या जान लेगे मै इस बात से सहमत नही हू कि डेटिग आदि के बाद समझ जायेगे व विवाह हो जायेगा यह एक ऎसा बन्धन है जिसे निभाने की भावना मन में है तो साथ निभेगा एक दूसरे की कमियों के साथ भी
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट बिल्कुल सही है। ये ज़रूरी है कि दोनों ही अपने होनेवाले जीवन साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
जवाब देंहटाएंSunita ji ke vicharo se main sahamat hoon. Agar ladka-ladki ke vicharo me bahut jyaada antar ho to kuch ghanto ki mulakat se pata lagaya ja sakta hai, parantu shaadi jaise najuk aur mahatvpurn rishte ko nibhane ke liye aapsi samajh sabse jaroori hai.
जवाब देंहटाएंबस जरूरी है एक अच्छा इन्सान होना. सारी समस्यायें सुलझ जायेंगी.
जवाब देंहटाएंमै नवयुवक हूँ या नहीं ये तो मुझे कहने की आवश्यकता नहीं लकिन मेरी शादी आज से दस बरस पहले २३ वर्ष की उम्र मे हुई मेरी पत्नी की चाहत थी की वो मुझसे कुछ बात करे लकिन शादी से पहले दो साल तक रिश्ता रहा और मैंने एक बार भी अपनी भावी पत्नी से बात करना जरूरी नहीं समझा मै दिल्ली के एक महाविद्यालय से स्नातक तक पड़ा लिखा था और मेरी पत्नी १२ पास वो हरियाणा से और मै दिल्ली से
जवाब देंहटाएंआपके एक सवाल का जवाब तो मेरे इतनी बातो से ही मिल जाता है की गाँव या शहर की दिवार हर जगह सही नहीं है