* उल्टा तीर लेखक/लेखिका अपने लेख-आलेख ['उल्टा तीर टोपिक ऑफ़ द मंथ'] पर सीधे पोस्ट के रूप में लिख प्रस्तुत करते रहें. **(चाहें तो अपनी फोटो, वेब लिंक, ई-मेल व नाम भी अपनी पोस्ट में लिखें ) ***आपके विचार/लेख-आलेख/आंकड़े/कमेंट्स/ सिर्फ़ 'उल्टा तीर टोपिक ऑफ़ द मंथ' पर ही होने चाहिए. धन्यवाद.
**१ अप्रैल २०११ से एक नए विषय (उल्टा तीर शाही शादी 'शादी पर बहस')के साथ उल्टा तीर पर बहस जारी...जिसमें आपका योगदान अपेक्षित है.*[उल्टा तीर के रचनाकार पूरे महीने भर कृपया सिर्फ और सिर्फ जारी [बहस विषय] पर ही अपनी पोस्ट छापें.]*अगर आप उल्टा तीर से लेखक/लेखिका के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो हमें मेल करें या फोन करें* ULTA TEER is one of the well-known Hindi debate blogs that raise the issues of our concerns to bring them on the horizon of truth for the betterment of ourselves and country. आप सभी लोगों को मैं एक मंच पर एकत्रित होने का तहे-दिल से आमंत्रण देता हूँ...आइये हाथ मिलाएँ, लोक हितों की एक नई ताकत बनाएं! *आपका - अमित के सागर | ई-मेल: ultateer@gmail.com

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

औरत है तू...!!!



औरत है तू, तूझे तो दु:ख देखने ही हैं, हमारे समाज में यह धारणा कितनी गलत है कि एक महिला को बस परेशानियां ही मिलती हैं. विवाह उपरान्त दहेज के लोभी उसे जला डालते है तो वह यदि वह अपना करियर बनाना चाहें तो वहां भी उसे उत्पीडन का शिकार होना पडता है, सबसे बडा उदाहरण रूचिका का मामला है जिसे सभी जानते है।

पढी-लिखी महिला तो इसका मतलब यह नही कि बस उसकी तकलीफे कम हो गयी, वह घर से बाहर काम भी करे घर में भी करे और दोनो मे सन्तुलन बनाने के चक्कर मे चक्करघिन्नी बन गयी है । दहेज के लालची उसे कही जला डालते है तो कही मासूम लडकियां हवस का शिकार बन जाती हैं। आखिर क्यों कब तक अपनी तकलीफों से आजिज़ आ कर एक पढी लिखी महिला ने कहा अच्छा करते हैं लोग अपनी बेटियों का कोख मे ही मरवा देते हैं. ऎसी मानसिकता वह भी उच्चशिक्षित महिलाओ में फिर अनपढ तो कही ज्यादा जागरूक होती है, अपने अधिकारों के प्रति।

दहेज के लोभी अपनी वधुओ को इसलिए जला देते हैं ताकि उन्हे उससे छुटकारा मिल जाये और वह दुबारा विवाह कर किसी और से दहेज रूपी धन की उगाही कर सके, ऎसा होता है अपने रोब व धन बल पर यह लोग सजा से भी बच जाते हैं और फिर अन्यत्र विवाह कर दहेज प्राप्त कर लेते हैं.  कुछ लोग तो धन दौलत देख कर विवाह करते है ताकि आजीवन उन्हे लडकी के मायके से भी लाभ मिलता रहे.  कितने तो ऎसे होते है जो दहेज रूप मे मिली सुख सुविधा के दम पर जीवन यापन करते हैं, उनके विवाह का मकसद आसानी से प्राप्त होने वाली सुख सुविधा व धन प्रप्ति ही तो था जो लडकी वाले अपने लडकी को धन से सुखी नही कर पाते उनकी लडकियों को ससुराल में ताने व दुख ही मिलते हैं यदि ससुराल वालो ने पैसों के मकसद से विवाह किया ओर जब उनकी मांगे पूरी नही हो पाती तो उस महिला का जीना मुशकिल हो जाता है दहेज के लालची तरह-तरह के बहानो से ज्यादा से ज्यादा लडकी के मायके वालो  से लाभ उठाना चाहते है क्यों शादी करके उन्होने अहसान जो किया है.

कभी रस्मो का बहाना बनाया जाता है कभी त्यौहारों का कभी किसी अवसर का बहाना तो कभी अन्य मकसद एक ही किसी भी तरह वधु के मायके से कुछ न कुछ मिल जाये आखिर बिना किसी मेहनत के जब इतना कुछ मिलता हो तो कोन न लेना चाहेगे। जब किसी की उम्मीदे पूरी नही हो पाती तो वह वधु उनके किस काम की जो धन उगाही का साधन न बन पायी वह उनके खीज उतारने का तानों का पर्याय तो बन ही सकती है उसे जला कर इन बातो से छुटकारा दे दिया जाता है तकि किसी और से वह धन का अपना मकसद तो पूरा कर सके कभी परेशान हो काई ब्हाता खुद की इहलीला समाप्त कर इस अत्याचार से मुक्ति पा लेती है।

समाज की इन्ही विसंगतियों से परेशान बेटी को कोख में मरवा देता है हमारा यह सभ्य समाज एक लडकी के माता-पिता बन तकलीफें सहन करने से अच्छा  समझता है  कोख में ही मार दो उसे जन्म ले का भी अधिकार नही जो ऎसा करते कभी उनके दिल में झांक कर देखो वह ऎसा कयों करते है? 

लडकी के माता-पिता चाहते हे उनकी लडकी विवाह उपरान्त सुखी रहे इसके लिए वह पर्याप्त कोशिशे भी करते है पर क्या वह ससुराल में दहेज लोभियों से बच पाती है मै यह नही कहती सभी ऎसे होते हैं.  यह सिर्फ उन लोगो के लिए हे जो विवाह को लेन देन का जरियां मानते है वह दहेज की चाहत रखते है।  

इन्ही कारणों कितनी की लडकियां ऎसी भी हे जो विवाह की इच्छुक नही होती यदि किसी महिला पर अत्याचार होता है तो चाहे वह किसी भी बात को लेकर हो तब समाज का क्या रोल होता है वह केवल मूकदर्शक ही होता है यदि काई किसी का प्रताडित करता भी है तो उसे तमाशा बन न देखे रोकने की कोशिश करे युवावर्ग मे बहुत शक्ति होती हे यदि वह थोडा सा भी इस ओर ध्यान दे तो बहुत हद तक रोक लग सकती है पर ऎसा होता बहुत कम है आज के युवा का अपने स्टाइल,फैशन,इन्टरटेनमेन्ट,गर्लफेंन्डस ,बायफ्रेंडस व डेटिगों से फुर्सत ही कहां जो वह इस ओर ध्यान दे वह काई समाज सुधारक थोडे ही है फिर किसी के मामले में पडकर उनका नुकसान ही होगा किसी के मैटर में हम क्यों पडें यही भावनायें है जो युवा शक्ति को किसी बहन, बेटी, बहु,बुजुर्ग पर होते अत्याचार को देखते ही रहने पर मजबूर कर देता है   काश सब यह सोचे कि यह सब किसी के साथ भी हो सकता उनके अपने अजीजों  के साथ भी।   कुछ जो महिलाये दूसरी महिला के साथ ईष्या वश पुरूष को दुसरी महिला को प्रताडित करने का भाव रखती है उसे भी यह सोचना चाहिए ऎसा  उसके अपने के साथ भी हो सकता है।व्यवहार व माहौल भी इन बातो को हवा देता है। इसी तरह महिलायें शोषण का दहेज का घरेलू हिसां का यौन शोषण का शिकार होती है ,होती रही है, होती रहेगी जब तक हम देखते रहेगे केवल तमाशाबीन  बनकर। 
सुनीता शर्मा 
स्वतंत्र पत्रकार 

22 टिप्‍पणियां:

  1. जब तक महिलाये और समाज जागरुक नहीं होगा.... बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. जब तक महिलाये और समाज जागरुक नहीं होगा.... बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. I agree with you.

    Pl. see cartoons at :-

    http://icethatburns.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. aap ka yh teer ulta nhi hai apitu steek yani bhut thik hai ise nirntr dar de kr chlte rhna aavshyk hai
    smsya bhut gmbhir hai smadhan itna asan nhi hai jitna lgta hai aap ne sahs kiya hai badhai mera shyog v smrthan hai
    dr.vedvyathit@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  5. होती रही है होती रहेगी जब तक हम देखते रहेगे केवल तमाशाबीन बनकर.
    लोक हितों की एक नई ताकत बनाएं! - इस शुभ और पुनीत कार्य में मैं आप सभी के साथ हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. पढ़ने वाले में नैतिक ऊहापोह पैदा करे, तयशुदा प्रपत्तियां हिला दे ऐसी रचना कम ही मिलती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. यही तो दोहरे मापदण्ड हैं कि एक ओर देवी मानते हैं और नव-दुर्गा के समय बच्चियों को खाना खिलाते हैं और उनके पैर छूते हैं लेकिन अपने घर में उनका स्वागत नहीं करते और दूसरे की बेटी को मारते समय हाथ जरा भी नहीं कांपते. जय हो.

    जवाब देंहटाएं
  8. जब काली सदियों के सर से रात का आँचल ढ्लकेगा ...
    वह सुबह कभी तो आयेगी

    जवाब देंहटाएं
  9. Kitne sawal hain jinke jawab nahi...ham khayal logon ne saath mil kayi aadhar gruh banane chahiyen...jahan mahilayen apne bachhon ke saath surakshit rah saken.

    जवाब देंहटाएं
  10. विचारों की इस श्रीन्खला में कोई कड़ी नहीं जोड़ना चाहूँगा ....हमारा शायद यही सबसे बड़ा दुर्भाग्य है के चर्चाएँ बहुत खास हो गयी है, और चर्चा का विषय आम ।
    मुझे जीवन का इतना अनुभव भी नहीं है , के ये कह सकूँ की क्या सही है और क्या गलत , किन्तु जब भी किसी चर्चा का विषय देखता हूँ तो अनायास ही एक चिर परिचित
    शब्दों की श्रंखला दिखाई पड़ती है , नारी शोषण , युवा प्रेम सम्बन्ध , पाश्चात्य बनाम हम ,
    ... इत्यादि !
    कुछ न हुआ तो किसी राजनीती (जो किसी भी देश काल से सम्बंधित हो सकती है ) के महत्तम भ्रष्ट मंत्री के निजी जीवन के सार्वजनिक
    क्रिया कलापों का लेखा झोखा तय हो रहा होता है !
    सभी बुद्धि जीवियों से क्षमा याचना करते हुए , एक बात पूछना चाहूँगा की क्या हम यू
    ही चर्चाओं और उनके बाद असफलताओं के मंथन को ही ये सोचकर मथते रहेंगे के कभी तो अमृत निकलेगा ??
    और अगर निकल भी गया तो आज की इस उथल पुथल में जीने वाले मनुष्य को क्या दो घूँट पीने का वक़्त है ??

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरा यह आलेख न तो किसी बहस का हिस्सा मै इसे समझती है चारों जो देखती हूं उससे मन परेशा हो जाता है कब तक हम पुरानी परम्पराआे को ढोते रहेगे उसी के आधार पर समाज के तौर तरीके समझ उसी रवैये को जीने का तरीका मानेगे समाज में हर वर्ग के अपने अलग तौर तरीके है सभी को अपने ढंग से जीने आजादी है। किसी ने एक कमेंट में यह लिखा है यदि व्यक्ति के खुद के साथ हो तो वह अत्याचार समझता है दूसरे के साथ वह करे उसे न्योंचित्त कहता है इस भाव से बचे।
    सभी के कमेंटस के लिए आभारी हूं इसी से पता चलता है आप जो सोचते है करते है उसके बारे में दूसरो की क्या राय है। आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  13. स्त्री-मुक्त तब तक नही होगी जब तक मै मुक्त नही होता। मैने पत्नीको आत्महत्या करने के लिये प्रेरित किया था। वह आर्थिक रुप से अपने पैरा पर थी मैने उसे डिप्रेशन का शिकार बनाया। उसे अपने नौकरी पर जाना दुश्वार हो गया था। मुझे वह घमण्डी लगती थी। मै उसे नम्रता के पाठ पढाता था। अन्तमे मै इसी निष्कर्ष आ पहुचा हूं की मै अपने स्त्री को नही बदल सकता। उसके स्वभावदोषो को देखने के बजाय अगर मेरी नजर मेरे वर्तन पर केंद्रीत होगी और वह जैसी है वैसे की वैसे स्वीकार करने की कोशिश करू तो शायद कभी न कभी वह मुझसे मुक्त होगी। लेकिन सबसे पहले मुझे नम्रता और दुसरोंके विचारोंके प्रति सहिष्णुता का पाठ सीखना होगा। मेरी कोशीश जारी है। आपकी सहायता चाहता हूं।

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रोफेसर साहब
    किसी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करना भी अपराध है आप दोनो को एक दूसरे के विचारों का सम्मान कर सहयोगी बनना चाहिए लेकिन पति पत्नी रिशतें में अपनी उपलब्धियों पर घमण्ड नही करना चाहिए उम्र के इस मोड पर दोनो एक दूसरे का साथ पहले से भी अधिक निभायें अपनी शिक्षा व गुणों का सद्पयोग करे.........

    जवाब देंहटाएं
  15. Ye sawalat gahri sonch me daal deta hain...samajme jagrukta laneki behad zaroorat hai..ye kaam Amit ji aap bahut achhe se kar rahe hain...anek shubhkamnayen!

    जवाब देंहटाएं
  16. आप सभी सज्जनों की अमूल्य टिप्पणियों के लिए मैं तहे-दिल से आभार हूँ व उम्मीद करता हूँ कि आपका साथ व् विचार यूं ही उल्टा तीर को मिलते रहेंगे.
    --
    सुनीता जी,
    घरेलू हिंसा के तहत आपकी इस बेहतरीन पोस्ट व आपके अमूल्य योगदान के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. निरंतर आपका योगदान मिलता रहेगा, उम्मीद है.
    --
    अमित के सागर

    जवाब देंहटाएं
  17. bahut sahee or dhayan dene yogya baat hai lekin kahee kahee iname womens bhi involve hoti hai
    or woh bhi in pareshaniyo ki zimmedar hoti hai
    thanks

    जवाब देंहटाएं
  18. आपने ठीक फरमाया है जितेद्र जी जब तक महिलाये अपनी प्रवृत्तियों पर अकुंश नही लगा सकती दूसरी महिला का सम्मान नही करती ऎसी परेशानी होती रहेगी जो महिला ऎसा करती है उसको ऎसा करने से रोकना चाहिए सही शिक्षा व माहौल किसी भी व्यक्तित्व के लिए बहुत हद तक जिम्मेदार है ।

    जवाब देंहटाएं
  19. लेखिका को शायद महिला वर्ग का नेता बनने की चाहत है इसलिए वह केवल आधी आबादी के सपने स्वयम बुन और उदेड रही है जब की वह अभी तक उन महिलो को पहचान भी नहीं पी है जो इस समाज का निर्माण करती है
    आपने सुना होगा एक माँ ही अपने बच्चो को सामाजिक रिश्ते नातो की समझ देती है इसलिए मे इन सब के लिए पहले किसी को अपराधी मंटो हूँ तो वो केवल और केवल महिला ही है

    जवाब देंहटाएं
  20. लेखिका को शायद महिला वर्ग का नेता बनने की चाहत है इसलिए वह केवल आधी आबादी के सपने स्वयम बुन और उदेड रही है जब की वह अभी तक उन महिलो को पहचान भी नहीं पी है जो इस समाज का निर्माण करती है
    आपने सुना होगा एक माँ ही अपने बच्चो को सामाजिक रिश्ते नातो की समझ देती है इसलिए मे इन सब के लिए पहले किसी को अपराधी मानता हूँ तो वो केवल और केवल महिला ही है

    जवाब देंहटाएं
  21. महिला-पुरुष दोनों हे दोषी हैं , यह मनुश्य के अनाचार- असत्याचरण का मामला है कोई नीति-नियम वाला नहीं..

    जवाब देंहटाएं

आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया जो आप अपने कीमती वक़्त से कुछ समय निकालकर समाज व देश के विषयों पर अपनी अमूल्य राय दे रहे हैं. इस यकीन के साथ कि आपका बोलना/आपका लिखना/आपकी सहभागिता/आपका संघर्ष एक न एक दिन सार्थक होगा. ऐसी ही उम्मीद मुझे है.
--
बने रहिये हर अभियान के साथ- सीधे तौर से न सही मगर जुड़ी है आपसे ही हर एक बात.
--
आप सभी लोगों को मैं एक मंच पर एकत्रित होने का तहे-दिल से आमंत्रण देता हूँ...आइये हाथ मिलाएँ, लोक हितों की एक नई ताकत बनाएं!
--
आभार
[उल्टा तीर] के लिए
[अमित के सागर]

"एक चिट्ठी देश के नाम" (हास्य-वयंग्य) ***बहस के पूरक प्रश्न: समाधान मिलके खोजे **विश्व हिन्दी दिवस पर बहस व दिनकर पत्रिका १५ अगस्त 8th march अखबार आओ आतंकवाद से लड़ें आओ समाधान खोजें आतंकवाद आतंकवाद को मिटायें.. आपका मत आम चुनाव. मुद्दे इक़ चिट्ठी देश के नाम इन्साफ इस बार बहस नही उल्टा तीर उल्टा तीर की वापसी एक चिट्ठी देश के नाम एक विचार.... कविता कानून घरेलू हिंसा घरेलू हिंसा के कारण चुनाव चुनावी रणनीती ज़ख्म ताजा रखो मौत के मंजरों के जनसत्ता जागरूरकता जिन्दगी या मौत? तकनीकी तबाही दशहरा धर्म संगठनों का ज़हर नेता पत्नी पीड़ित पत्रिकारिता पुरुष प्रासंगिकता प्रियंका की चिट्ठी फ्रेंडस विद बेनेफिट्स बहस बुजुर्गों की दिशा व दशा ब्लोगर्स मसले और कानून मानसिकता मुंबई का दर्दनाक आतंकी हमला युवा राम रावण रिश्ता व्यापार शादी शादी से पहले श्रंद्धांजलि श्री प्रभाष जोशी संस्कृति समलैंगिक साक्षरता सुमन लोकसंघर्ष सोनी हसोणी की चिट्ठी amit k sagar arrange marriage baby tube before marriage bharti Binny Binny Sharma boy chhindwada dance artist dating debate debate on marriage DGP dharm ya jaati Domestic Violence Debate-2- dongre ke 7 fere festival Friends With Benefits friendship FWB ghazal girls http://poetryofamitksagar.blogspot.com/ my poems indian marriage law life or death love marriage mahila aarakshan man marriage marriage in india my birth day new blog poetry of amit k sagar police reality reality of dance shows reasons of domestic violence returning of ULTATEER rocky's fashion studio ruchika girhotra case rules sex SHADI PAR BAHAS shadi par sawal shobha dey society spouce stories sunita sharma tenis thoughts tips truth behind the screen ulta teer ultateer village why should I marry? main shadi kyon karun women

[बहस जारी है...]

१. नारीवाद २. समलैंगिकता ३. क़ानून (LAW) ४. आज़ादी बड़ी बहस है? (FREEDOM) ५. हिन्दी भाषा (HINDI) ६. धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद . बहस नहीं विचार कीजिये "आतंकवाद मिटाएँ " . आम चुनाव और राजनीति (ELECTION & POLITICS) ९. एक चिट्ठी देश के नाम १०. फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स (FRIENDS WITH BENEFITS) ११. घरेलू हिंसा (DOMESTIC VIOLENCE) १२. ...क्या जरूरी है शादी से पहले? १३. उल्टा तीर शाही शादी (शादी पर बहस- Debate on Marriage)