*उल्टा तीर लेखक/लेखिका अपने लेख-आलेख ['उल्टा तीर टोपिक ऑफ़ द मंथ'] पर सीधे पोस्ट के रूप में लिख प्रस्तुत करते रहें. **(चाहें तो अपनी फोटो, वेब लिंक, ई-मेल व नाम भी अपनी पोस्ट में लिखें )***आपके विचार/लेख-आलेख/आंकड़े/कमेंट्स/ सिर्फ़ 'उल्टा तीर टोपिक ऑफ़ द मंथ' पर ही होने चाहिए. धन्यवाद.
इस बार उल्टा तीर पत्रिका २०१० में हम आप सब मिलकर नच (नाच, नृत्य) की दुनिया में अपनी-अपनी रौशनी डालेंगे व पड़ताल करेंगे कि आखिर क्या हकीकत है नच की दुनिया के हकीकत भरे इन नाटकों में! ?
उल्टा तीर पत्रिका विशेषांक २०१० ~!~ नच की दुनिया~!~(परदे के पीछे की कहानी) कितने रिअल-रिअलिटी शो! उल्टा तीरउठाएगासवाल. उल्टा तीर के इस विशेष अंकमें हम और आप मिलकर तफतीस करेंगे- कहाँ गूम हो जाते हैं रिअलिटी शो केसितारे, वन नाईट वंडर शो, परदे की चका चौंध ...गरीबी से अमीरी का सफर!
यह पोस्ट मात्र इक़ सूचना भर है! आप सभी से अनुरोध किया जाता; कृपया अपने विचार, पड़ताल, लेख-आलेख, विषय पर (किसी भी विधा में आपकी अभिव्यक्ति) अपने संक्षिप्त परिचय व फोटो के साथ हमें जल्द मेल करें व उल्टा तीर पत्रिका को अधिक से अधिक सार्थक व संग्रहनीय बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दें. आपका सहयोग ही उल्टा तीर की शक्ति है. संभवतः उल्टा तीर इस बार वेब पत्रिका के अलावा ~!~नच की दुनिया~!~ (परदे के पीछे की कहानी)को प्रिंट मे भी प्रकाशित हो!
विशेष- उल्टा तीर विशेष तौर से दुनिया भर से तमाम नृत्य कलाकारों से अपने-अपने अनुभव व विचारों के लिए अपील करता है. कृपया हमें लिखें या फोन संपर्क करें!
जी टी.वी पर चल रहे रिअलिटी शो डांस इंडिया डांस २(शुक्रवार से शनिवार रात ९:३० बजे) की प्रतिभागी [बिन्नी शर्मा 'बिन्नी'] का नृत्य (परफोर्मेंस) अगर आपको पसंद आ रही हैं, उसकी मेहनत और काबिलियत आपकी पसंद है तो कृपया 'बिन्नी' को विजेता बनाने में सहयोग (सपोर्ट) करें.
सपोर्ट करने के लिए हर शुक्रवार रात 11बजे से सोमवार 8बजे तक बिन्नी के लिए भेजा गया आपका एक सन्देश (एस एम एस) बिन्नी को आगे ले जाने में विशेष भूमिका अदा करेगा/करता है! एस एम एस करने के लिए अपने मोबाइल से टाइप करें BINNYऔर भेज दें 57575पर. या फिर आप वेब पर लोग इन करके भी अपना कीमती वोट बिन्नी को दे सकते हैं. लोग इन करने के लिए विज़िट करें- Dance Indian Dance 2
साथ ही अब तक के आपके अमूल्य सहयोग के लिए दिल से आभार! व आगे भी आपका सहयोग मिलता रहेगा, उम्मीद है! बहुत-बहुत शुक्रिया!
आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया जो आप अपने कीमती वक़्त से कुछ समय निकालकर समाज व देश के विषयों पर अपनी अमूल्य राय दे रहे हैं. इस यकीन के साथ कि आपका बोलना/आपका लिखना/आपकी सहभागिता/आपका संघर्ष एक न एक दिन सार्थक होगा. ऐसी ही उम्मीद मुझे है. -- बने रहिये हर अभियान के साथ- सीधे तौर से न सही मगर जुड़ी है आपसे ही हर एक बात. -- आप सभी लोगों को मैं एक मंच पर एकत्रित होने का तहे-दिल से आमंत्रण देता हूँ...आइये हाथ मिलाएँ, लोक हितों की एक नई ताकत बनाएं! -- आभार [उल्टा तीर] के लिए [अमित के सागर]
१.नारीवाद २.समलैंगिकता३.क़ानून (LAW)
४. आज़ादी बड़ी बहस है?(FREEDOM)
५. हिन्दी भाषा (HINDI)
६. धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद
७. बहस नहीं विचार कीजिये "आतंकवाद मिटाएँ "
८. आम चुनाव और राजनीति (ELECTION & POLITICS)
९. एक चिट्ठी देश के नाम
१०. फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स (FRIENDS WITH BENEFITS)
११. घरेलू हिंसा (DOMESTIC VIOLENCE)१२....क्या जरूरी है शादी से पहले?
१३. उल्टा तीर शाही शादी (शादी पर बहस- Debate on Marriage)
आतंकवाद और हम भारत के लोग
-
[प्रणाम]
समूची दुनिया में हमारे मुल्क ने आतंक की भयावह त्रासदी को जितना अधिक झेला है
, उतना शायद विश्व के किसी और देश ने इस पीड़ा को नही झेला है । आतंकवाद...
हर विषय पर बहस करना ही नहीं बल्कि उल्टा तीर का उधेश्य बेहतरी को खोज निकालना है, परिवर्तन की बयार लाना है तो बनिए इस बयार के साथी! दीजिये उल्टा तीर को सहयोग- आओ बनें एक शक्ति!
उल्टा तीर के लेखक साथी बनने के लिए हमें अपने बारे में सक्षिप्त परिचय, अपना फोटो, पता और संपर्क सूत्र लिख भेजिए साथ ही यदि आप ब्लोगिंग करते/करती हैं या कहीं वेब साईट (या अन्य) पर लिखते/लिखती हैं तो उसका लिंक भी हमें लिख भेजें. ई-मेल: ultateer@gmail.com
[उल्टा तीर को सहयोग दीजिए]
अपने इस मंच को सहयोग देने के लिए [उल्टा तीर] का लिंक अपनी ब्लॉग या वेब साईट पर लागाइए व अपना लिंक हमें लिख भेजिए.
उल्टा तीर पत्रिका की तृतीय पत्रिका "आतंकवाद और हम" उल्टा तीर पत्रिका" पर प्रकाशित हो चुकी है. कृपया विजिट करें व अपनी राय दें. साथ ही उल्टा तीर व् मेरी और से सभी सहयोगियों को तहे-दिल से आभार. "उल्टा तीर"
यदि कोई मुद्दा, सामाजिक-सरोकार आपको उद्द्वेलित करता है,आप उस मुद्दे को उठाना चाहते हैं, न सिर्फ़ मुद्दे को उठाना बल्कि यदि आप चाहते हैं कि आप की आवाज़, आपका मुद्दा सरकार प्रशासन तकभी पहुँचाया जाए तो संपर्क करें - उल्टा तीर की हेल्प लाइन पर. हम आप मिलकर जगाएंगे उन्हें, जिनका जागना ज़रूरी है. हेल्प लाइन:-help.ultateer@gmail.com अपने सुझाव, प्रतिक्रियाएं, लेख आदि निम्न पते पे भेजें. आपके रचनात्मक सुझावों का स्वागत है. E-mail: ultateer@gmail.com
jaroor vote karoonga...
जवाब देंहटाएंmere blog par v visit karte rahein.......
वैसे बिन्नी मुझे भी पसंद है !!
जवाब देंहटाएंaakhri faisla to jajo parhi nirbhar kartahai .ha!agar binni me kabiliyat hai to vah jaroor jitengi inhi shubhkamnao ke saath.
जवाब देंहटाएं