उल्टा तीर के लिए ब्लागर अमिताभ ने एक नई कविता"एक हौसला..." लिखी है । नए साल पर उल्टा तीर की ओर से आप सभी के लिए इसे हम प्रकाशित कर रहे हैं ।
एक हौसला जीने का
एक हौसला बदल देता है
ज़िन्दगी का फलसफा
आओ शिद्दत से
हम एक हो जाए
एक कोशिश करे
एक आवाज़ बन जाए
लड़ ले हालात से हम
बदल दे हालात हम
हम इरादा करे
हम ये वादा करे
एक हौसला करे
ज़िन्दगी को अब बदले
वक्त को बदलना अब
ज़रूरी हो गया
मजबूर था जो कभी
साथ सबके उठ गया
तीर चला दो अब
कि ज़मी से समंदर
निकल आए
तीर चला दो अब कि
आसमाँ से
सूरज निकल आए
आ बढे साथ बढे
मिलके नया इतिहास लिखे
एक हौसला
एक हौसला
एक हौसला
बदल दे मिलके हम
ज़िन्दगी का फलसफा
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है, वास्तव में अब समय आ गया है कि हम लोगों को बदलना ही चाहिये.
जवाब देंहटाएंएक हौसला जीवन का
जवाब देंहटाएंएक हौसला जीने का
एक हौसला बदल देता है
ज़िन्दगी का फलसफा
समय के साथ बदलना भी जरुरी है .
बढ़िया अभिव्यक्ति . लिखते रहिये.
नूतन वर्ष की शुभकामना .
बेहद सुंदर रचना !~!
जवाब देंहटाएंआपकी कविता में वो चीज़ देखने को मिली जिसकी हमारे देश को जरुरत है !!!
एक हौसला जीवन का
जवाब देंहटाएंएक हौसला जीने का
एक हौसला बदल देता है
ज़िन्दगी का फलसफा
सुन्दर अभिव्यक्ति.
नव वर्ष की आप को और आप के परिवार में सभी को ढेर सारी शुभ कामनाएं .
बहुत सुन्दर कविता है, सचमुच अच्छी है
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
http://prajapativinay.blogspot.com
होंसला हिम्मत देता है.......
जवाब देंहटाएंऔर विश्वास उस हिम्मत को दोगना कर देता है आपने अच्छा लिखा है......
अक्षय-मन
नये साल की मुबारकबाद कुबूल फरमाऍं।
जवाब देंहटाएंअमिताभ जी ने बहुत ही सुंदर शब्दों मे उल्टा तीर के तीर को निशाने पर लगाया है अध्यातम और भारत के प्राचीन भगवन अवतार का सुंदर वर्णन किया है जय श्री राम
जवाब देंहटाएं