"ये लडाई मिलकर लड़ना है, कुछ कर गुजरना है "

उल्टा तीर के लिए ब्लागर अमिताभ ने एक नई कविता"एक हौसला..." लिखी है । नए साल पर उल्टा तीर की ओर से आप सभी के लिए इसे हम प्रकाशित कर रहे हैं ।
"एक हौसला..."
एक हौसला जीवन का
एक हौसला जीने का
एक हौसला बदल देता है
ज़िन्दगी का फलसफा
आओ शिद्दत से
हम एक हो जाए
एक कोशिश करे
एक आवाज़ बन जाए
लड़ ले हालात से हम
बदल दे हालात हम
हम इरादा करे
हम ये वादा करे
एक हौसला करे
ज़िन्दगी को अब बदले
वक्त को बदलना अब
ज़रूरी हो गया
मजबूर था जो कभी
साथ सबके उठ गया
तीर चला दो अब
कि ज़मी से समंदर
निकल आए
तीर चला दो अब कि
आसमाँ से
सूरज निकल आए
आ बढे साथ बढे
मिलके नया इतिहास लिखे
एक हौसला
एक हौसला
एक हौसला
बदल दे मिलके हम
ज़िन्दगी का फलसफा
एक हौसला जीने का
एक हौसला बदल देता है
ज़िन्दगी का फलसफा
आओ शिद्दत से
हम एक हो जाए
एक कोशिश करे
एक आवाज़ बन जाए
लड़ ले हालात से हम
बदल दे हालात हम
हम इरादा करे
हम ये वादा करे
एक हौसला करे
ज़िन्दगी को अब बदले
वक्त को बदलना अब
ज़रूरी हो गया
मजबूर था जो कभी
साथ सबके उठ गया
तीर चला दो अब
कि ज़मी से समंदर
निकल आए
तीर चला दो अब कि
आसमाँ से
सूरज निकल आए
आ बढे साथ बढे
मिलके नया इतिहास लिखे
एक हौसला
एक हौसला
एक हौसला
बदल दे मिलके हम
ज़िन्दगी का फलसफा