‘Friends with benefits’ जैसी अवधारणा जिस परिभाषा के अर्न्तगत आती है, उसे रिश्ता कह पाना थोडा मुश्किल है. ना कोई भावना, ना कोई लगाव, ना कोई जिम्मेदारी, इस ‘रिश्ते’ के यह तीनो पहलू ही इसके किसी प्रकार का रिश्ता होने की संभावना को समाप्त कर देते हैं.
कल्पना कीजिये, किसी नगर में अकेला रहने वाला व्यक्ति स्त्री या पुरुष अगर सख्त बीमार हो तो क्या वो कभी अपने friend with benefits को बुला पायेगा, अगर बुला लिया तो रिश्ते की मूल अवधारणा ही समाप्त हो गयी और अगर नहीं तो महसूस होने वाली बेचारगी कैसी होगी, आप स्वयं कल्पना कीजिये.
अब दूसरा पहलू, अगर बुलाने पर भी जो दूसरा शख्स है वो आये या नहीं…अगर आता है, तो रिश्ता भावनात्मक लगाव की ओर मुड़ जायेगा और अगर नहीं आता, तो बीमार साथी कभी उसे दिल से माफ़ नहीं कर सकता.
यह समझ पाना थोडा मुश्किल है की कैसे दो अजनबी सिर्फ शारीरिक रूप से एक हो जाएँ पर भावनात्मक रूप से एक दूसरे से उतने ही अपरचित रहें जैसे सड़क पर चलते दो राही. इंसान के लिए भावनात्मक जुडाव भी आवश्यक है और अगर “Friends with benefits’ रिश्ते में पड़ा हुआ व्यक्ति कहीं और भावनात्मक रिश्ता बना लेता है, फिर ऐसा प्रतीत होता है कि ‘Friends with benefits’ रिश्ता एक self destructive relationship है, इसमें निहित सारे तत्व इसे स्वयं ही समाप्त होने की ओर अग्रसर करते हैं. अब यह हालत पर निर्भर है की यह रिश्ता भावनात्मक मोड़ ले जाये...या फिर समाप्त हो जाये...पर शायद यह रिश्ता समाप्त होते होते व्यक्ति के अंतर्मन में उस हिस्से को भी मार जायेगा जहाँ कभी स्नेह के फूल खिलने थे.
*-*-*
अगर आप पास हैं अपने निजी अनुभव, या है आपका कोई मित्र या जानकर 'फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स' के रिश्ते में, तो हमें लिख भेजिए.
उल्टा तीर के लिए
[डॉ. अंकुर रस्तोगी]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया जो आप अपने कीमती वक़्त से कुछ समय निकालकर समाज व देश के विषयों पर अपनी अमूल्य राय दे रहे हैं. इस यकीन के साथ कि आपका बोलना/आपका लिखना/आपकी सहभागिता/आपका संघर्ष एक न एक दिन सार्थक होगा. ऐसी ही उम्मीद मुझे है.
--
बने रहिये हर अभियान के साथ- सीधे तौर से न सही मगर जुड़ी है आपसे ही हर एक बात.
--
आप सभी लोगों को मैं एक मंच पर एकत्रित होने का तहे-दिल से आमंत्रण देता हूँ...आइये हाथ मिलाएँ, लोक हितों की एक नई ताकत बनाएं!
--
आभार
[उल्टा तीर] के लिए
[अमित के सागर]